Prakriti Dharma

प्रकृति परम कृति है


 प्रकृति परम कृति है

जिसका होना स्वयंसिद्ध है

इसका कोई अन्य कारण नहीं 

यह स्वयं समस्त का कारण है

हाँ जनाब जिसका कोई अन्य

कारण नहीं, उसी को परम कृति,

 "प्रकृति" अनुभव करते हैं

जिसका करने वाला कर्त्ता

हो वह सिर्फ कृति है

स्वयं के भीतर और बाहर

अनुभव करते जाओ

अपना हीं अहं ब्रह्म में 

मिलता जयेगा 

ज्ञान होगा अद्वैत का

और प्रकृति परम कृति होगी 

सौरभ कुमार


प्रकृति धर्म

प्रकृति ज्योतिष

Astro-Spiritual-Motivation

रस-ब्रह्म साहित्य संगीत

YouTubeTwitterFacebookInstagramPinterest